Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्य पार्षद ने अररिया नप ईओ को छठ महापर्व को लेकर 13 मांगों का सौंपा ज्ञापन।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा ने नप ईओ चंद्र प्रकाश राज को आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मुख्य पार्षद ने नगर परिषद अंतर्गत सभी घाटों का जेसीबी से समतलीकरण कराने की मांग की है।

इसके अलावा, प्रत्येक तीन घाटों पर एक चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने और दो से तीन कंट्रोल रूम बनाने की भी मांग की गई है, ताकि लोगों को आवश्यक जानकारी दी जा सके। सभी छठ घाट से जुड़े मार्गों की समुचित सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने को कहा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

घाटों पर वॉच रूम की व्यवस्था करने का सुझाव भी दिया गया है, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। नदी और नहर की गहराई का आकलन करते हुए बैरिकेडिंग लगाने और सभी कंट्रोल रूम में चिकित्सा दल की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है।

घाटों और मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, घाटों पर तोरणद्वार बनाने और एबीसी नहर से लेकर कोल्ड स्टोर तक प्रकाश की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया है, ताकि दंड प्रणाम करने वाले छठ व्रतियों और अन्य भक्तों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

एपीएस स्कूल मार्ग से नहर तक आने वाले मार्ग में रबिश और मिट्टी भरकर समतल कराने, एबीसी नहर वाले घाट पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन करने, और सभी छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने का भी आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *