सारस न्यूज़, अररिया।
नगर परिषद अररिया में मंगलवार को नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश ने कार्यभार संभाला। जिसमें नवपदस्थापित नप इओ को अररिया के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मौके पर सभी 29 वार्ड के नगर पार्षद मौजूद थे।