छोटे-छोटे बच्चे स्कूल परिसर में नृत्य प्रस्तुत करते हुए।
जिला मुख्यालय स्थित महादेव चौक समीप खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 15 में दिल्ली के माई छोटा स्कूल की शाखा में ईद समारोह धूमधाम से मनाया गया। जहां पर प्री नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य की प्रस्तुति कर सुंदर समां बंधे हुए थे। छोटे-छोटे बच्चों व बच्चियां ने एक-दूसरे से गले मिलकर चांद रात व ईद त्योहार की मुबारकबाद दी। स्कूल के बच्चों ने बड़े चाव से सेवइयां भी खाएं व ईद मुबारक ईद मुबारक के गाने पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया। माई छोटा स्कूल की शिक्षिका रोहिना नसरीन ने कहा कि रमजान का पावन महीना के आखिरी दिन ईद मनाया जाता है। ईद का पर्व सादगी पवित्रता, अच्छे कर्म व व्यवहार का संदेश देता है। शिक्षिका नाफिया प्रवीण ने बताया कि ईद त्योहार में एक-दूसरे से गले मिलना, ईद की मुबारकबाद देना यह आपस में मिलजुल कर रहना व भाईचारा के साथ रहने का संदेश देता है। वहीं मौजूद माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने बताया कि ईद त्योहार पवित्रता व भेदभाव मिटाने का त्योहार है। अपने बुरे कर्म को त्यागने का त्योहार है। माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने शहरवासी को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मौके पर स्कूल की अन्य शिक्षिका भी मौजूद थी।
सारस न्यूज़, अररिया।
छोटे-छोटे बच्चे स्कूल परिसर में नृत्य प्रस्तुत करते हुए।
जिला मुख्यालय स्थित महादेव चौक समीप खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 15 में दिल्ली के माई छोटा स्कूल की शाखा में ईद समारोह धूमधाम से मनाया गया। जहां पर प्री नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य की प्रस्तुति कर सुंदर समां बंधे हुए थे। छोटे-छोटे बच्चों व बच्चियां ने एक-दूसरे से गले मिलकर चांद रात व ईद त्योहार की मुबारकबाद दी। स्कूल के बच्चों ने बड़े चाव से सेवइयां भी खाएं व ईद मुबारक ईद मुबारक के गाने पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया। माई छोटा स्कूल की शिक्षिका रोहिना नसरीन ने कहा कि रमजान का पावन महीना के आखिरी दिन ईद मनाया जाता है। ईद का पर्व सादगी पवित्रता, अच्छे कर्म व व्यवहार का संदेश देता है। शिक्षिका नाफिया प्रवीण ने बताया कि ईद त्योहार में एक-दूसरे से गले मिलना, ईद की मुबारकबाद देना यह आपस में मिलजुल कर रहना व भाईचारा के साथ रहने का संदेश देता है। वहीं मौजूद माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने बताया कि ईद त्योहार पवित्रता व भेदभाव मिटाने का त्योहार है। अपने बुरे कर्म को त्यागने का त्योहार है। माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने शहरवासी को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मौके पर स्कूल की अन्य शिक्षिका भी मौजूद थी।
Leave a Reply