Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में महाअष्टयाम की भक्तिमय धुनों से गूंज उठा शहर, बाबाजी कुटिया में उमड़ा आस्था का सैलाब।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया: शहर के मध्य स्थित मोक्षधाम बाबाजी कुटिया परिसर में बजरंगबली मंदिर में मंगलवार की संध्या से महाअष्टयाम का भव्य शुभारंभ हुआ। हरेराम-हरेकृष्ण की गूंज और भक्ति की धुनों से पूरा शहर आस्था के रंग में रंग गया है। इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

इस आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत सोमवार की शाम रामायण पाठ से हुई थी, जो मंगलवार की शाम को सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात महाअष्टयाम आरंभ हुआ, जो रविवार की सुबह हवन और भंडारा के साथ संपन्न होगा।

इस अवसर पर जिले की प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडलियाँ भाग ले रही हैं और अष्टयाम के दौरान विभिन्न भक्ति झांकियों की प्रस्तुति कर रही हैं, जिससे भक्तगण भाव-विभोर हो रहे हैं।

आयोजन की अध्यक्षता मां खड्गेश्वरी के साधक सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यह परंपरा पिछले 42 वर्षों से जारी है, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु और साधु-संत भाग लेते हैं।

बाबा ने बताया कि बाबाजी कुटिया का यह स्थल अतीत में भी साधु-संतों का ध्यान केंद्र रहा है और आज भी उसी पावनता के साथ यह आयोजन श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बन गया है।

इस महाअष्टयाम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, शंकर माली, अरुण अलबेला, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, विनीत कुमार, बिरू, कनकलता झा, संतोष झा, संतोष झा मास्टर, अभिषेक बच्चन, मंगला, हीरा समेत कई श्रद्धालु तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।

रविवार को हवन एवं भंडारे के साथ यह आध्यात्मिक आयोजन सम्पन्न होगा, जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।


अगर आप चाहें तो इस खबर को किसी विशेष अखबार के स्टाइल में या और भी संक्षिप्त रूप में लिखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *