सारस न्यूज, अररिया।
अररिया बिजली कार्यालय ने 18 जनवरी, शनिवार को शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना जारी की है। इस संबंध में अररिया बिजली कार्यालय के जेई मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि पॉवर सब-स्टेशन में मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके लिए समय-समय पर सभी फीडरों की लाइन थोड़ी देर के लिए बंद रहेगी।
इसके अलावा, मार्केटिंग फीडर पर बस स्टैंड से लेकर गौढ़ी चौक तक ट्रिमिंग का कार्य भी किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक इस फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे असुविधा के लिए सहयोग करें और आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।