Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंडरपास और आरओबी के निर्माण सहित चार सूत्री मांगों को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने रेलवे स्टेशन पर दिया धरना।

सारस न्यूज़, अररिया।

शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंडरपास और आरओबी निर्माण की मांग पर नागरिक संघर्ष समिति का धरना

धरने के उपरांत नागरिक संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल स्टेशन प्रबंधक से मिलकर डीआरएम कटिहार के नाम ज्ञापन सौंपा

रेलवे समपार फाटक के स्थान पर अंडरपास और आरओबी का निर्माण कराने तथा शहर में लगने वाले भारी जाम से निजात दिलाने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने की, और संचालन समिति सदस्य सह नगर पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बुलबुल यादव ने किया।

धरने में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पार्षद बछराज रखेजा, उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, विद्यानंद पासवान, पूनम पांडिया, और विनोद सरावगी ने कहा कि शहर के बीच से रेलवे लाइन गुजरने के कारण अधिकतर समय रेलवे फाटक बंद रहता है, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया है। वरिष्ठ राजद नेता अविनाश आनंद और समाजसेवी वाहिद अंसारी, ईरशाद सिद्दीकी ने कहा कि नगरहित में रेलवे द्वारा इन समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर समिति अपनी मांगों को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन करने के लिए तैयार है।

समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि यदि रेल प्रशासन उपरोक्त मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता है, तो समिति जन आंदोलन की राह पर चलने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति का एक शिष्टमंडल उक्त मांगों को लेकर एनएफ रेलवे कटिहार के डीआरएम और रेल मंत्री भारत सरकार से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। धरने में सैफ अली खान, राहिल खान, अभिषेक कुमार सिंह, आश मोहम्मद, आदर्श गोयल, और गोपाल सोनू ने भी लोगों को संबोधित किया। धरना प्रदर्शन के समापन की घोषणा राहिल खान ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ की।

धरना के उपरांत समिति का एक शिष्टमंडल स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा से मिला और डीआरएम कटिहार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुभाष चौक केजे 65 पर ओवरब्रिज निर्माण, पुराना रेलवे फाटक ज्योति मोड़ केजे 64 पर लाइट फुटओवरब्रिज निर्माण, और पटेल चौक केजे 63 पर अंडरपास निर्माण की मांग की गई, ताकि लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।

धरने में राकेश रौशन, मांगीलाल गोलछा, एकराम अंसारी, दानिश, अमन खान, पवन लड्डा, राकेश मंडल, रंजीत कुमार, अमित पूर्वे, मुमताज सलमम, रहमत अली, मुख्तार आलम, चंदन भगत, रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर, हसमत सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी जोगबनी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *