सारस न्यूज, वेब डेस्क।
कर्जदारों और ट्रक मालिकों को भुगतान से बचने के लिए एक मक्का व्यापारी ने खुद पर ही लूट की साजिश रच डाली। लेकिन उसकी ये चाल ज्यादा दिन तक नहीं चली। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया।
एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पलासी थाना क्षेत्र के गयासपुर वार्ड नंबर 1 निवासी व्यापारी गयाधर मांझी ने बुधवार को थाने में तीन लाख दस हजार रुपये की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दावा किया था कि अज्ञात अपराधियों ने उससे मोटी रकम लूट ली।
हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू करते ही शक के आधार पर गहराई से पड़ताल की। अनुसंधान में पता चला कि लूट की कोई घटना हुई ही नहीं थी। व्यापारी ने खुद ही झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने उसके घर से 37 हजार रुपये नकद और एक बाइक की चाबी बरामद की है, जो कथित लूट के सामान में शामिल था।
पुलिस ने साफ किया कि व्यापारी ने ये सब इसलिए किया ताकि वह बकायेदारों को पैसे न लौटाना पड़े और ट्रक वालों से भी बचा जा सके।
अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने अन्य वित्तीय लेन-देन की भी जांच शुरू कर दी है।