सारस न्यूज़, अररिया।
जिले में शांतिपूर्ण माहौल और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सदर एसडीओ अनिकेत कुमार और सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। ज्ञात हो कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दिए गए बयान को लेकर शहर में बीते बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान, विरोध कर रहे उग्र लोगों में शामिल असामाजिक तत्वों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोड़फोड़ की।
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिले में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकालकर सख्त चेतावनी दी है। सदर एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश पोस्ट न करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना जिला प्रशासन को दें। बुधवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से ही पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है, और सभी संदिग्ध स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
रविवार को जिले में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी और संतोष पोद्दार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, सीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।