सारस न्यूज़, अररिया।
EVM-VVPAT वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, FLC की तैयारी को लेकर दिए अहम निर्देश
अररिया, 12 मई 2025:
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने आज अररिया स्थित EVM-VVPAT वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने FLC (फर्स्ट लेवल चेकिंग) हॉल का दौरा कर वहां की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र महिला सुरक्षाकर्मियों सहित सशस्त्र बलों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही DFMD, मेटल डिटेक्टर, CCTV कैमरे, अग्निशमन यंत्र और बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।
FLC प्रक्रिया आगामी 13 मई से आरंभ होकर 30 मई 2025 तक चलेगी। इसकी हर गतिविधि की निगरानी जिला स्तर पर की जाएगी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, अग्निशमन अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।