सारस न्यूज़, अररिया।
नए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। पदभार ग्रहण के दौरान जिले के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, भू-अर्जन, नजारत, सामान्य प्रशाखा, और सामाजिक सुरक्षा सहित समाहरणालय भवन के सभी प्रमुख कार्यालयों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने डीआरडीए कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए जिले में विकास कार्यों को और गति देना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता राजमोहन झा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जन्मजेय शुक्ला, डीडीसी रोजी कुमारी, फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीओ अररिया अनिकेत कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।