अररिया: नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज मार्ग स्थित शिवपुरी के पास एक व्यक्ति नशे में धुत होकर घंटों सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटनास्थल के पास स्थानीय लोग और राहगीर इकट्ठा होते रहे, लेकिन किसी ने व्यक्ति की मदद करने का प्रयास नहीं किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मद्य निषेध के टोल-फ्री नंबर 15545 पर सूचना देने के बावजूद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और मद्य निषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि यदि शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाना है तो प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज मार्ग स्थित शिवपुरी के पास एक व्यक्ति नशे में धुत होकर घंटों सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटनास्थल के पास स्थानीय लोग और राहगीर इकट्ठा होते रहे, लेकिन किसी ने व्यक्ति की मदद करने का प्रयास नहीं किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मद्य निषेध के टोल-फ्री नंबर 15545 पर सूचना देने के बावजूद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और मद्य निषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि यदि शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाना है तो प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
Leave a Reply