• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इ-रिक्शा चालक ने अपने संघ के साथ बैठक आयोजित कर रखी अपनी बात।

सारस न्यूज, अररिया।

बैठक में मौजूद इ-रिक्शा चालक संघ के सदस्य व चालक गण।

जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में रविवार को इ-रिक्शा चालक संघ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंचासीन लीगल एडवाइजर शुभम चौधरी व जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि शहर में पुलिस द्वारा इ-रिक्शा चालक के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. इसको लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित कर सभी चालकों के हित में कई फैसले लिए गए. इस दौरान मौके पर दर्जनों इ-रिक्शा चालक मौजूद थे. जो अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की पीड़ा को बताते हुए अपने संघ के पदाधिकारी के बीच अपनी-अपनी बातों को रखा. इस बैठक में लीगल एडवाइजर शुभम चौधरी ने चालक हित के लिए तीन योजना को बताते हुए कहा कि किसी चालक के गंभीर बीमारी होने पर 2100 रुपए की सहयोग राशि संगठन की ओर से दिया जायेगा. चालक परिवार के लड़की की शादी पर 11 हजार सहयोग राशि चालक संघ द्वारा दिया जायेगा. साथ ही साल में दो बार लकी ड्रॉ की योजना बनाई जायेगी. ऐसी घोषणा संघ के मंचासिन पदाधिकारी द्वारा किया गया. इसी क्रम में लीगल एडवाइजर ने बताया कि यह सभी योजना उन चालक के लिए है. जो प्रतिदिन इ-रिक्शा चालक संघ द्वारा निर्गत किए गए सहयोग राशि कूपन को लेने का कार्य करेंगे. इस योजना से चालक व उनके परिवार लाभान्वित होंगे. कहा गया कि शहर के चांदनी चौक में ड्यूटी पर तैनात स्थानीय पुलिस द्वारा चालक पर अत्याचार किया जाता है. उसे रोकने के लिए संगठन कटिबद्ध है. बैठक समाप्ति के बाद चालक संघ द्वारा मौके पर जिला सचिव बबलू यादव, कोषाध्यक्ष संतोष भगत, उपाध्यक्ष मो मुमताज, रतन शाह, मो जाहिद, मो रहबर, निगरानी प्रमुख मो चांद, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र गुप्ता, मो कलाम, मो शकील, मीडिया प्रभारी प्रवीण झा को पुष्पमाला पहनकर सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *