सारस न्यूज़ अररिया।
रानीगंज उत्पाद सह मध निषेद विभाग ने बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे 30 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर मौजूद एसआई कुंदन कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि बाइक से दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं। पीछा करने पर रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट समीप स्थित अर्धनिर्मित टोल प्लाजा एनएच 327 ई पर दोनों युवक बाइक और बैग छोड़कर भागने लगे। इन्हें चालक और पुलिस बल की मदद से हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए युवक क्रमशः आरएस थाना क्षेत्र के रजोखर निवासी विद्यानंद सिंह (पिता स्व. झड़ीलाल सिंह) और रघुनाथपुर निवासी मो. राही (पिता मो. हासिम) हैं। ये लोग गलत बाइक नंबर से शराब पहुंचाने का कारोबार चला रहे थे। दोनों को 30 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जिला उत्पाद विभाग कार्यालय को सौंपा गया, जहां उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।