जिला उत्पाद विभाग ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के कोचगामा वार्ड संख्या 05 में गुप्त सूचना के आधार पर एक बगीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब तस्कर का नाम उत्पाद दल को पता चला, लेकिन उसकी पहचान अभी गुप्त रखी जा रही है। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान दियारी से विभिन्न ब्रांड की कुल 151.730 लीटर विदेशी शराब और 11 लीटर बियर बरामद की गई। इसके अलावा, कौआबाड़ी, संथाली टोला, बौसी, और पहुंसरा क्षेत्रों में भी छापेमारी कर 47 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। कुल मिलाकर, छापेमारी दल ने 210 लीटर विदेशी और देशी शराब की बरामदगी की है। छापेमारी के दौरान मौके पर एसआई, एएसआई और अन्य जवानों सहित सदल बल मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
जिला उत्पाद विभाग ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के कोचगामा वार्ड संख्या 05 में गुप्त सूचना के आधार पर एक बगीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब तस्कर का नाम उत्पाद दल को पता चला, लेकिन उसकी पहचान अभी गुप्त रखी जा रही है। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान दियारी से विभिन्न ब्रांड की कुल 151.730 लीटर विदेशी शराब और 11 लीटर बियर बरामद की गई। इसके अलावा, कौआबाड़ी, संथाली टोला, बौसी, और पहुंसरा क्षेत्रों में भी छापेमारी कर 47 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। कुल मिलाकर, छापेमारी दल ने 210 लीटर विदेशी और देशी शराब की बरामदगी की है। छापेमारी के दौरान मौके पर एसआई, एएसआई और अन्य जवानों सहित सदल बल मौजूद थे।
Leave a Reply