• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश हित में है।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “ये लोग कितना भी दौड़ लें, अब लालू खानदान को जनता स्वीकार नहीं करने वाली है। लालू परिवार का अध्याय बिहार में समाप्त होने वाला है। ये लोग भ्रष्टाचार की जननी हैं।”

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के क्रम में कल अररिया पहुंच रहे हैं, जहां वे टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन पर अश्विनी चौबे ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि देशहित में इस बिल को सदन में बहस के बाद पारित किया जा सकेगा।”

उन्होंने सीमांचल क्षेत्र के मुद्दों पर जोर देते हुए कहा, “यह सीमांचल का क्षेत्र है। सीमांचल बचेगा तो देश बचेगा। हमें सीमांचल को ध्यान में रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह पूरे देश की लाइफलाइन है।”

उन्होंने सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ और हिंसात्मक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष को घेरते हुए कहा, “जिस तरह यहां घुसपैठ और हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं और विपक्ष इसे तूल देता है, वह निंदनीय है। इन लोगों को इससे बाज आना चाहिए।”

अश्विनी चौबे ने आगे कहा, “देश रहेगा तो हम सब रहेंगे। अगर देश टूट जाएगा तो हम कहां रहेंगे? इसलिए विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को समझना जरूरी है। केंद्र और बिहार दोनों जगह विपक्ष की भूमिका निराशाजनक रही है। वे सत्ता और उसके अधिकारियों, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र और भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जो पूरी तरह अनुचित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed