• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज में दो व्यवसायियों के बंद घरों में चोरी, 8 से 10 लाख की संपत्ति गायब

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, फारबिसगंज।

शहर के वार्ड संख्या 11 में कन्या मध्य विद्यालय के सामने अवस्थित दो व्यवसायियों के बंद पड़े आवासों को चोरों ने निशाना बनाया और नगद सहित लगभग 8 से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित कृष्ण मोहन जयसवाल और तारकेश्वर जयसवाल (पिता स्व. सत्यनारायण जयसवाल) अपने परिवार के साथ आवश्यक कार्य से बाहर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके तीन मंजिला बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सभी कमरों, गोदरेज, ट्रंक आदि को तोड़कर कीमती सामानों की चोरी कर ली

चोरों ने एलईडी टीवी, इन्वर्टर-बैटरी, राइस कुकर, तांबे-पीतल के बर्तन, रसोई गैस सिलेंडर, कंबल, सोने की बाली, चांदी की पायल, नगद 20-25 हजार रुपये सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए

चोरों ने बाथरूम की फिटिंग भी उखाड़ी

पीड़िता प्रमिला देवी जयसवाल (पति स्व. क्षितिज जयसवाल) ने बताया कि उनके घर से भी बैटरी इन्वर्टर, पीतल-तांबे के बर्तन, किचन के बर्तन सेट, हीटर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। यही नहीं, चोरों ने बाथरूम में लगे कीमती नलों को भी उखाड़ लिया

चोरी के बाद चोरों की हरकतें

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने घर के किचन में रखी मैगी आदि बनाकर खाई और घर के अंदर ही शौच भी कर दिया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने चोरी के दौरान घर में काफी समय बिताया

स्थानीय लोगों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों जैसे विशाल कुमार, प्रोफेसर रौशन झा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और चोरी की विस्तृत जानकारी ली। लोगों ने पुलिस प्रशासन से फैंसी मार्केट और जेपी सभा भवन के आसपास रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की

पुलिस को दी गई सूचना

पीड़ित गृहस्वामियों ने चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को देने की बात कही। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि पुलिस शीघ्र कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने में सफल होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *