सारस न्यूज़, अररिया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में लगातार हो रही बारिश से परमान नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण प्रखंड के अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में गोपालपुर मझुआ से अम्हारा हाट होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर करीब 10-12 साल पूर्व बना पुल पानी के तेज बहाव में रविवार की देर रात क्षतिग्रस्त होकर पानी की धारा में बह गया। पुल के टूटने और पानी की तेज धार में बहने से मझुआ का करीब 15 गांवों से संपर्क कट गया है। पुल के बहने की जानकारी स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विभाग के आला अधिकारियों को देते हुए नए पुल का निर्माण कराने की मांग की और क्षतिग्रस्त स्थल पर विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त क्षतिग्रस्त पुल 7-8 साल पूर्व बना था, जिसमें जनप्रतिनिधियों और संवेदक की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया गया, जो आज पानी के तेज बहाव में बह गया। मझुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद के जिला महासचिव मनोज विश्वास, पूर्व सरपंच बैजनाथ पासवान, अम्हारा के पैक्स अध्यक्ष मनोज मंडल आदि ने कहा कि करीब सवा करोड़ की लागत से बने पुल का निर्माण काफी घटिया किस्म से किया गया था। वहीं ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि पुल काफी पुराना था। क्षतिग्रस्त स्थल पर विभाग द्वारा “पुल क्षतिग्रस्त है, वाहन व पैदल चलना वर्जित है” का सूचना पट्ट भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग का हेडक्वार्टर, पटना को इस पुल की चेक लिस्ट भेजी गई है। तीन माह पूर्व और 13 जुलाई को भी चेक लिस्ट भेजी जा चुकी है। विभाग से आदेश मिलते ही उक्त स्थान पर नया और मजबूत पुल बनाया जाएगा।
वहीं मामले को लेकर अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए बताया गया है कि परमान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के गोपालपुर मझुआ से अम्हारा होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बनी 20 वर्ष से अधिक पुरानी एक पुलिया पानी के दबाव के कारण टूटने की सूचना पर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया द्वारा बताया गया है कि 20 वर्ष से अधिक पुरानी पुलिया 2017 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के उपरांत, उक्त स्थल पर विभाग द्वारा एक सूचना पट्ट भी लगाया गया है जिसमें अंकित है “पुल क्षतिग्रस्त है, वाहन व पैदल चलना वर्जित है”। उन्होंने बताया कि पुल काफी पुराना था। वर्ष 2021-22 में आरडब्ल्यूडी द्वारा अस्थायी जीर्णोद्धार कार्य भी किया गया था। उन्होंने विभाग को इस पुल की चेक लिस्ट भेजी है। विभाग से आदेश मिलते ही उक्त स्थान पर नया पुल बनाया जाएगा।