सारस न्यूज, अररिया।
अररिया सदर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनुराधा कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत छूटे हुए परिवारों के नाम जोड़वाने की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी कराने की अपील की है।
बीडीओ अनुराधा कुमारी ने बताया कि योग्य लाभार्थी अपने-अपने पंचायत के सर्वेयर से संपर्क कर निःशुल्क नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी के बहकावे में न आएं और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर निर्धारित समय के भीतर प्रक्रिया पूरी करें।
यदि किसी लाभार्थी को नाम जोड़ने से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे प्रखंड कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 06453-291913 पर संपर्क कर सकते हैं।