सारस न्यूज, अररिया।
प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के मद्देनज़र गुरुवार को अररिया नगर परिषद (नप) की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शहर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता साथी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा सफाईकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए।अभियान के दौरान नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह एवं नगर परिषद के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
