दरभंगा से लेकर अररिया तक सांसद का हुआ जोरदार स्वागत।
संसद में सांसद का शपथ लेने के बाद अररिया लौटे सांसद-कहा पांच साल में बनेगा नया अररिया।
कार्यकर्ताओं एवं जनता के सम्मान में करूंगा अररिया का विकास – सांसद।
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद अररिया पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सांसद के जोरदार स्वागत का सिलसिला दरभंगा हवाई अड्डे से शुरू होकर नरपतगंज, फारबिसगंज होते हुए अररिया स्थित अतिथि गृह तक चला। जगह-जगह सड़कों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अररिया से तीसरी बार सांसद बने प्रदीप सिंह ने जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला 05 साल अररिया के विकास को समर्पित रहेगा।जिले की जनता व कार्यकर्ताओं के सम्मान में अररिया के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस बार नया अररिया, विकसित अररिया का संकल्प लिया। सांसद ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे इस सिद्धि तक पहुंचाने का भी मार्ग मिला है। अपने इस संकल्प को जरूर पूरा करूंगा।
सारस न्यूज़, अररिया।
दरभंगा से लेकर अररिया तक सांसद का हुआ जोरदार स्वागत।
संसद में सांसद का शपथ लेने के बाद अररिया लौटे सांसद-कहा पांच साल में बनेगा नया अररिया।
कार्यकर्ताओं एवं जनता के सम्मान में करूंगा अररिया का विकास – सांसद।
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद अररिया पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सांसद के जोरदार स्वागत का सिलसिला दरभंगा हवाई अड्डे से शुरू होकर नरपतगंज, फारबिसगंज होते हुए अररिया स्थित अतिथि गृह तक चला। जगह-जगह सड़कों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अररिया से तीसरी बार सांसद बने प्रदीप सिंह ने जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला 05 साल अररिया के विकास को समर्पित रहेगा।जिले की जनता व कार्यकर्ताओं के सम्मान में अररिया के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस बार नया अररिया, विकसित अररिया का संकल्प लिया। सांसद ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे इस सिद्धि तक पहुंचाने का भी मार्ग मिला है। अपने इस संकल्प को जरूर पूरा करूंगा।
Leave a Reply