सारस न्यूज़, अररिया।
पूर्णिया के नए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार से दफादार चौकीदार संघ के प्रमंडल अध्यक्ष सह जिला मंत्री पप्पु कुमार दास, प्रमंडल सचिव सह जिला अध्यक्ष अररिया रामदेव पासवान, और जिला अध्यक्ष पूर्णिया धीर नारायण सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने एसपी को बुके देकर सम्मानित किया।
इस मुलाकात के दौरान दफादार और चौकीदारों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। संघ के प्रतिनिधियों ने एसपी साहब को अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए।