Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अनुमंडल और नप प्रशासन के पदाधिकारियों ने श्रमदान कर शहर में चलाया स्वच्छता अभियान।

सारस न्यूज़, अररिया।

शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अनुमंडल और नगर परिषद प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, नप ईओ संदीप कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीडीओ संजय कुमार सहित अन्य विभागों के कनीय पदाधिकारियों ने श्रमदान कर खुद सड़क पर बिखरे कूड़े-कचरे की सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाकर शहरवासियों को अपने आसपास और शहर की सड़कों को स्वच्छ रखने, कूड़े-कचरे को यत्र-तत्र न फेंकने, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने, और नगर परिषद द्वारा कचरा संग्रहण के लिए भेजे गए वाहनों में कचरा डालने के लिए जागरूक किया।

यह स्वच्छता अभियान शहर के सुभाष चौक से नगर परिषद कार्यालय तक चलाया गया। अभियान में मुख्य रूप से अनुमंडल कार्यालय के सहायक रागिब हाशमी, नप के स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह, प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय, नप स्वच्छता पर्यवेक्षक और नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू, नगर पार्षद और नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश प्रसाद गुप्ता, नप कर संग्रहकर्ता संजय जयसवाल सहित नप के अन्य कर्मी और स्वच्छता कर्मी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *