सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरएस स्टेशन में मंगलवार की देर शाम एक ट्रेन छूट जाने पर एक यात्री युवक ने स्टेशन मास्टर से नोंक झोंक करते हुए उन्हें धमकी दे दी। जिसमें स्थानीय आरएस ओपी पुलिस को सूचना मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद जीआरपीएफ पुलिस को जानकारी मिलने के बाद बुधवार को हिरासत में लिए गए युवक को अपने साथ कटिहार ले गई। आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार से इस संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक के बैठक में होने के कारण विशेष जानकारी बाद में देने की बात कही।