सारस न्यूज, वेब डेस्क।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है, खासकर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर। इस प्लेटफॉर्म पर अभी तक शेड का पूरा निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे तेज धूप और बारिश में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म नंबर दो से कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है, लेकिन इसके बावजूद यहां छाया और पेयजल जैसी जरूरी सुविधाएं नदारद हैं। सबसे अधिक समस्या वर्षा के दौरान होती है, जब यात्री खुले में भीगने को मजबूर हो जाते हैं।
नेपाल की सीमा से सटे इस स्टेशन पर पड़ोसी देश नेपाल के सुदूर इलाकों से भी यात्री ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं, जिन्हें भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।