छिनी गई पूरी रकम की बरामदगी
सारस न्यूज, अररिया।
सोमवार को बंधन बैंक के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा भोले ट्रेड लिंक के कर्मचारी से लूटे गए पांच लाख रुपए की पूरी राशि को जोगबनी पुलिस ने मात्र चौबीस घंटे के भीतर बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार आजाद ने बताया कि सोमवार को बैंक के पास मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात युवकों ने पांच लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद तत्काल जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कोढा थाना क्षेत्र के एक युवक की पहचान की गई।
पुलिस ने बताया कि जिसकी पहचान हुई, वह अनीश यादव (पिता – कन्नू यादव) निवासी नया टोला जुड़ाव गंज वार्ड संख्या 01, थाना कोढा है और यह व्यक्ति कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित रहा है। पहचान के बाद जोगबनी पुलिस ने कोढा पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान लूटी गई पांच लाख रुपये की नकदी आरोपी के घर से बरामद कर ली गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व वह आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं पीड़ित के फर्दबयान के आधार पर जोगबनी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।