श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार को शहर के विभिन्न दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया है। यह जानकारी श्रम अधीक्षक अमित कुमार ने दी है। धावा दल ने जोकीहाट थाना क्षेत्र के ढेगापुर चौक स्थित दिलदार ऑटोमोबाइल्स से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया।
टीम द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में, टीम के सदस्य उक्त दुकान पर पहुंचे, जहां नाबालिग को काम करते हुए पाया गया। पहले बच्चे की उम्र की जानकारी ली गई, जिसके बाद टीम ने उसे मुक्त करवाया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार कश्यप ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आगे भी जुर्माना का प्रावधान है।
मुक्त किए गए बच्चे को सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी ताकि वह दोबारा बाल श्रम करने से बच सके। श्रम अधीक्षक ने कहा कि बाल अपराध को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। धावा दल में जोकीहाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ फारबिसगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय, अररिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, और बड़ी संख्या में जोकीहाट थाना के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार को शहर के विभिन्न दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया है। यह जानकारी श्रम अधीक्षक अमित कुमार ने दी है। धावा दल ने जोकीहाट थाना क्षेत्र के ढेगापुर चौक स्थित दिलदार ऑटोमोबाइल्स से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया।
टीम द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में, टीम के सदस्य उक्त दुकान पर पहुंचे, जहां नाबालिग को काम करते हुए पाया गया। पहले बच्चे की उम्र की जानकारी ली गई, जिसके बाद टीम ने उसे मुक्त करवाया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार कश्यप ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आगे भी जुर्माना का प्रावधान है।
मुक्त किए गए बच्चे को सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी ताकि वह दोबारा बाल श्रम करने से बच सके। श्रम अधीक्षक ने कहा कि बाल अपराध को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। धावा दल में जोकीहाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ फारबिसगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय, अररिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, और बड़ी संख्या में जोकीहाट थाना के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।
Leave a Reply