सारस न्यूज़, अररिया।
दो वार्ड अंतर्गत घर के दरवाजे पर जमा गिला कचरा।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 और 22 में नप के सफाई कर्मी द्वारा बजबजाते नाला की सफाई कर दो घरों के दरवाजे समीप आगे कचरा को जमा करके छोड़ दिया गया। जिससे तीन दिनों से मोहल्लेवासियों एवं घर में रहने वाले लोग दुर्गंध से परेशान है। यह कोई एक बार की घटना नहीं है। नप सफाई कर्मी कई वार्ड एवं मोहल्ले में सफाई करते हैं एवं गिला कचरा का तुरंत उठाव नहीं करते हुए वहीं छोड़ देते हैं। जिससे दुर्गंध तो फैलती ही है। साथ ही बूढ़े-बच्चे इस भीषण गर्मी में बीमार पड़ते हैं एवं मच्छरों से खासा परेशान रहते हैं। इसको लेकर स्थानीय निवासी एवं घर मालिक ने सूरज पासवान एवं मनीष कुमार सहित अन्य लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है एवं अररिया नप पदाधिकारी से गिले कचरे को जल्द हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नप सफाई कर्मी में शामिल संतोष बाल्मीकि के द्वारा नाला का सफाई कार्य करवाया जा रहा है। जो अपने कर्मियों से नाला का सफाई कार्य तो करवाया लेकिन गिला कचरा को घर के मुख्य दरवाजे पर जमा कर तीन दिनों से लापता है। जिससे आने-जाने लोगों सहित स्थानीय लोगों को खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर इस संबंध में नप इओ भवेश कुमार ने बताया कि कुछ देर पहले जानकारी मिली है। मंगलवार की सुबह जमा सभी कचरे का उठाव करवा लिया जायेगा।