सारस न्यूज, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में सोमवार को गृह रक्षा वाहिनी अररिया की ओर से नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। निर्धारित समयानुसार अभ्यर्थियों को मैदान में प्रवेश दिया गया। दूसरे दिन कुल 1400 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 948 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 87 सफल घोषित किए गए।
वरिष्ठ जिला समादेष्टा श्री अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि सभी 87 सफल अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता के प्रत्येक चरण में भाग लिया और योग्यता साबित की।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
परीक्षा आयोजन की निगरानी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अजय कुमार ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि गृह रक्षा वाहिनी, अररिया के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 4 जून 2025 तक चलेगी। पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा क्रमशः 27, 28, 29, 30, 31 मई और 2 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 और 4 जून 2025 को निर्धारित है।