• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का सातवां दिन शांतिपूर्ण संपन्न।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के सातवें दिन अररिया जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम पाली में 5,423 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जबकि 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, द्वितीय पाली में 4,444 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से संबंधित अन्य पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय रहे।

उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 01 फरवरी से प्रारंभ हुई है और 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *