सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय के रानीगंज बस स्टैंड समीप स्थित सोमनाथ मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन कर 24 घंटे का मानस पाठ शुरू किया गया है। मंदिर कमेटी के सदस्य धीरज पांडे ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर सोमनाथ मंदिर में सभी राम भक्त के सहयोग से बजरंगबली मूर्ति का प्रतिमा स्थापित किया गया है। मौके पर वेद प्रकाश पांडेय, हिमांशु पांडे, बिट्टू कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, संजीव मिश्रा, रखी राज, खुशबू पांडे, तानिया दास सहित अन्य राम भक्त मौजूद थे।