सारस न्यूज़, अररिया।
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 125 लीटर देशी शराब, 17 लीटर नेपाली शराब, और 45 लीटर विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने जोगबनी जांच चौकी, रामपुर, कुसियारगांव, कौवा बारी, और मिर्जापुर नहर के समीप छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान फातुलो राम, अकरम राम, मिट्ठू कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश मंडल और चंद्रशेखर कामत को शराब का सेवन और बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, पलासी थाना क्षेत्र के सोहंदर नकला से 18 क्विंटल जावा महुआ भी जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। इस छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सोनेलाल और पुरुषोत्तम कुमार कर रहे थे।