सारस न्यूज, अररिया।
एसएसबी के खिलाड़ी के साथ मौजूद वरीय पदाधिकारी।
एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया परिसर में विगत तीन दिनों से संचालित अंतर समवाय खेल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप की उपस्थिति में किया गया। जिसमें बाह्य सीमा कुआरी, आमबाड़ी, सिकटी, लैलोखर, लेटी, मजरख व मुख्यालय समवाय के कार्मिको ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सर्वप्रथम 100 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान पर आरक्षी मुकेश, द्वितीय स्थान पर आरक्षी रोहित कौशिक व 03 किलोमीटर के दौड़ में प्रथम स्थान पर आरक्षी मुकेश व द्वितीय स्थान पर आरक्षी रुपेश कुमार रहे। साथ ही बॉलीबॉल मैच का फाइनल बाह्य सीमा चौकी कुआरी व आमबाड़ी के बीच खेला गया। जिसमें कुआरी ने 02-0 से आमबाड़ी पर विजय प्राप्त की। इस मैच में पीठासीन अधिकारी के रूप में उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, मुख्य निर्णायक के रूप में उपनिरीक्षक सोमेन, सहायक उप निरीक्षक जीवन सिंह व सहायक की भूमिका में मुख्य आरक्षी राहुल कुमार मौजूद रहे। साथ ही मैच कमेंट्री मुख्य आरक्षी पवन शुक्ला ने किया। फोटोग्राफर की भूमिका आरक्षी राहुल कुमार ने निभाया। साथ ही मुख्य अतिथि कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने विजेता टीमों को बधाई व शुभकामनाए दी व उनके उज्जवल भविष्य की कमना की मौके पर एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया, उप कमांडेंट पीएन सिंह, उदय कुमार, जोशी सागर प्रदीप, संदीप आर्य, सहायक कमांडेंट व दर्जनों बल कार्मिक मौजूद थे।