• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया कॉलेज स्टेडियम में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया कॉलेज स्टेडियम में मौजूद अतिथि, प्रधानाचार्य, खेल पदाधिकारी व शील्ड के साथ खिलाड़ी।

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पारितोषिक वितरण का आयोजन मंगलवार को अररिया कॉलेज स्टेडियम में अररिया कॉलेज द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन में अररिया महाविद्यालय का बालक वर्ग विजेता रहा वएमएलडीपीके अररिया उप विजेता रहा।

वहीं बालिका वर्ग में पूर्णिया महिला महाविद्यालय विजेता रही व अररिया कॉलेज की बालिका वर्ग उप विजेता रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया विवि के खेल पदाधिकारी प्रो एसके सुमन थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला व अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक भी मौजूद थे। अररिया कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने बताया कि देश की महिला क्रिकेट टीम को ज्यादा मीडिया कवरेज भले न मिलती हो। लेकिन इंडिया की महिला टीम खामोशी के साथ लगातार अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश में लगी रहती है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि अररिया कॉलेज में लड़कियों की भागीदारी देखकर मन बहुत प्रसन्न है व आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में अररिया कॉलेज से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी यहां से भी शिखर तक पहुंचेगी। पीयू के खेल पदाधिकारी डॉ एसके सुमन ने अररिया कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा कि तारीफ करते हुए कहा कि पूर्णिया विवि के अंतर्गत अररिया कॉलेज को खेल में पहला दर्ज दिलाने का काम डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने किया है। आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले भविष्य में अररिया कॉलेज से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे। प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने सभी माननीय अतिथियों का इस प्रोग्राम में उपस्थित होने पर भव्य स्वागत किया व छात्रों का प्रोत्साहन करने के लिए तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में अंपायर की भूमिका को सराहा गया। मौके पर डॉ अमरीश श्रीवास्तव, डॉ शफीक, डॉ तंजील अतहर, स्पोर्ट्स ऑफिसर पूर्णिया महिला कॉलेज के गौरव कुमार, विजय झा, संतोष कुमार, साजन कुमार, कन्हैया मिश्रा व सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *