Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छठ पर्व को लेकर जोगबनी से मनिहारी तक ट्रेन का विस्तार हो।

सारस न्यूज़, अररिया।

नागरिक संघर्ष समिति की एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित अभिनंदन बैंक्विट हॉल के परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि गंगा स्नान और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ट्रेन जोगबनी से मनिहारी तक चलाई जाए। इसके साथ ही, फारबिसगंज में जाम की समस्या के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। फारबिसगंज शहर में रेल परिचालन के कारण अक्सर गुमटियों के बंद होने से भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे सामान्य स्थिति में आने में काफी समय लग जाता है।

इस समस्या से निपटने के लिए समिति ने सुझाव दिया कि फारबिसगंज के पटेल चौक स्थित रेलवे संपार फाटक केजे 63 के पास यू-शेप में एक अंडरपास का निर्माण किया जाए। साथ ही, पुराने केजे 64 के स्थान पर लाइट रैंप का यू-शेप में निर्माण, वर्तमान केजे 64 को चौड़ा किया जाए, और इसके पूर्वी छोर पर कर्व का निर्माण हो। इसके अलावा, सुभाष चौक स्थित केजे 65 पर एक उच्च स्तरीय आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण किया जाए। इन सुधारों से जाम की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है और रेलवे के समयबद्ध परिचालन में भी मदद मिल सकती है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं की ओर रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति आगामी 14 नवंबर, गुरुवार को दोपहर 11:00 से 1:00 बजे तक शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना का आयोजन करेगी। साथ ही, सुभाष चौक पर प्रस्तावित आरओबी के निर्माण में आने वाली अड़चनों को समझने के लिए स्थानीय विधायक से मिलने हेतु एक शिष्टमंडल भेजने पर सहमति बनी।

नागरिक संघर्ष समिति की बैठक में अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, नौशाद आलम, संजय कुमार डब्लू, सैफ अली खान, राहिल खान, पूनम पंडिया, वाहिद अंसारी, रामप्रीत शर्मा, वार्ड पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, कामरान आलम, मिथिलेश सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *