सारस न्यूज़, अररिया।
सूत्रों के अनुसार कुछ दोस्तों ने उसे पिलाया कोल्ड ड्रिंक।
सुपौल जिला निवासी एक विचाराधीन बंदी का अररिया मंडलकारा आने के दौरान रास्ते में तबियत बिगड़ गई। इसको लेकर मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के भपटिया बाजार निवासी विवेक कुमार उर्फ लाल यादव पिता शिव कुमार यादव प्रशासनिक दृष्टिकोण से अररिया मंडलकारा में विचाराधीन बंदी था। जिसको अंदर ट्रायल में सुपौल के न्यायालय में 04 वाद में पेशी के लिए अररिया मंडलकारा से ले जाया गया था। इसी दौरान अररिया आने के क्रम में बंदी लाल यादव की तबियत रास्ते में बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद विचाराधीन बंदी को सदर अस्पताल अररिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बंदी को रेफर कर दिया। रेफर होने के बाद पूर्णिया में इलाज के दौरान बंदी लाल यादव की मौत हो गई। इधर कारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के न्यायालय में पेशी के बाद न्यायालय परिसर में मृतक बंदी लाल यादव के कुछ दोस्तों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया था। इसके बाद अररिया लौटने के दौरान रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसमें पूर्णिया में इलाज के दौरान बंदी लाल यादव की मौत हो गई है।
