सारस न्यूज, अररिया।
जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर प्रखंड अररिया के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अब काफी हद तक रास्ता साफ हो गया है। राजस्व व भूमि सुधार विभाग, पटना ने स्वास्थ्य विभाग, पटना को चयनित भूमि का निःशुल्क अंतर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दे दी है। इससे रामपुर कोदरकट्टी पंचायत व आसपास के आधा दर्जन पंचायतों सहित जिले में हर्ष व्याप्त है।
इसकी जानकारी देते हुए रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग से मिली क्लीन चिट से पंचायत के लोगों में खासा खुशी का माहौल है। पंचायत में मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से स्थानीय लोगों सहित जिले के लोगों को भी चिकित्सा संबंधित इलाज कराने के लिए बाहर तुरंत नहीं जाना पड़ेगा।
मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के आजमनगर मौजा, वार्ड संख्या 13 स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी मठ की 20.60 एकड़ जमीन सरकार द्वारा चिन्हित की गई है। अररिया जिला अंतर्गत मौजा रामपुर कोदरकट्टी, थाना संख्या 305, खाता संख्या 1121 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 20.60 एकड़ गैरमजरूआ खास बिहार सरकार की भूमि पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बनना है।
इस निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अंतर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा दे दी गई है, जिससे पंचायत सहित पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने सूबे की सरकार सहित सांसद प्रदीप कुमार सिंह को साधुवाद दिया है, जिनके कारण अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज का बनना संभव हो सका है।
हालांकि, राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने संबंधित प्रेस नोट भी जारी किया है। वहीं कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अररिया आगमन पर सिमराहा में उन्होंने लोगों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अररिया मेडिकल कॉलेज निर्माण में प्राक्कलित तय राशि का आवंटन जल्द कर दिया जायेगा।