सारस न्यूज़, अररिया।
सिमराहा थाना अंतर्गत पोठिया प्रखंड स्थित एक आंगनबाड़ी सेविका केंद्र की खिड़की तोड़कर 5 जनवरी को अज्ञात चोरों ने LCD टीवी, रिमोट और मोटर की चोरी कर ली थी। इस घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आधार पर सिमराहा थाना पुलिस ने कांड संख्या 11/25 के तहत जांच शुरू कर दी थी।
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में सिमराहा थानाध्यक्ष और डीआईयू की संयुक्त टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ आसूचना संकलन कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी हुए सामान को बरामद कर कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि घटना में शामिल अपराधी सिमराहा थाना क्षेत्र के बलई पोठिया वार्ड संख्या 11 निवासी सुशील कुमार (19), पिता रामानंद महतो, अमर कुमार (19), पिता गंगा महतो, और बारा वार्ड संख्या 11 निवासी राजा कुमार शर्मा (27), पिता गणेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए मोटर, LCD टीवी और रिमोट को बरामद कर लिया गया है।
इस छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में सिमराहा थानाध्यक्ष पुनि प्रेम कुमार भारती, पुअनि शिवकुमार पासवान, सअनि विनोद कुमार, डीआईयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सहित डीआईयू टीम और सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे।