भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा बाजार, वार्ड संख्या 6 में देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर बंधी पांच दुधारू भैंसों को चोरी कर लिया। पशुपालक झब्बर शर्मा ने इस घटना के संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
झब्बर शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 10 बजे उन्होंने अपने सभी पशुओं को चारा खिलाकर सोने चले गए थे। करीब 12 बजे के आसपास चार अज्ञात लोग हथियारों के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनके दरवाजे पर बंधी पांच दुधारू भैंसों को पिकअप वाहन पर लादकर भागने लगे। मौका पाकर झब्बर शर्मा ने शोर मचाया, जिससे चोर भाग निकले। जाते-जाते झब्बर ने एक चोर को पहचान लिया, जो महथावा बाजार, वार्ड संख्या 8 के निवासी कलानंद शर्मा का पुत्र टेम्पू शर्मा था।
झब्बर शर्मा ने बताया कि दुधारू भैंसें ही उनके जीवन-यापन का मुख्य साधन थीं और उनकी कीमत लगभग चार लाख रुपये के आसपास है।
भरगामा थानाध्यक्ष और प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पशुपालक द्वारा भैंस चोरी की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सारस न्यूज, अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा बाजार, वार्ड संख्या 6 में देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर बंधी पांच दुधारू भैंसों को चोरी कर लिया। पशुपालक झब्बर शर्मा ने इस घटना के संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
झब्बर शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 10 बजे उन्होंने अपने सभी पशुओं को चारा खिलाकर सोने चले गए थे। करीब 12 बजे के आसपास चार अज्ञात लोग हथियारों के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनके दरवाजे पर बंधी पांच दुधारू भैंसों को पिकअप वाहन पर लादकर भागने लगे। मौका पाकर झब्बर शर्मा ने शोर मचाया, जिससे चोर भाग निकले। जाते-जाते झब्बर ने एक चोर को पहचान लिया, जो महथावा बाजार, वार्ड संख्या 8 के निवासी कलानंद शर्मा का पुत्र टेम्पू शर्मा था।
झब्बर शर्मा ने बताया कि दुधारू भैंसें ही उनके जीवन-यापन का मुख्य साधन थीं और उनकी कीमत लगभग चार लाख रुपये के आसपास है।
भरगामा थानाध्यक्ष और प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पशुपालक द्वारा भैंस चोरी की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply