सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के दिलीप चौक निकट रेलवे गुमटी के पास स्थित ओम ट्रेडर्स नामक ट्रैक्टर गैराज में करीब 2.12 लाख रुपए की चोरी की घटना घटित हुई। इसको लेकर पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है। वहीं चोरी होने की घटना घटित होने के बाद खबर मिलने पर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ट्रेड्स में जांच के लिए पहुंचे। जांच के बाद पीड़ित ट्रेडर्स मालिक रामपुर कोदरकट्टी वार्ड नंबर 02 निवासी प्रीतम मालाकार पिता शंभु मालाकार ने नगर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे पड़ोस में शादी समारोह रहने के कारण व्यस्त थे। इसी दरम्यान बीते शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनके उद्यमी योजना अंतर्गत ट्रेक्टर गैरेज से टूल सेट कीमत 01 लाख 55 हजार, ट्रेक्टर्स का पार्ट्स कीमत 50 हजार व काउंटर से करीब 7500 रूपी नगद की चोरी कर ली है। जिसकी खबर शनिवार को ट्रेडर्स खोलने के बाद पता खबर चोरी घटना घटित होने के बाद नगर थाना में पीड़ित ट्रेडर्स मालिक ने आवेदन दिया है।