सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के चातर पंचायत अंतर्गत मटियारी चौक हाट, वार्ड संख्या 06 स्थित चार दुकानों में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते टीन के शेड के नीचे 5 इंच का पक्के लिंटर को तोड़कर दुकानों में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं, तब उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद नगर थाना पुलिस और 112 पुलिस वाहन को सूचना दी गई। चोरी की इस घटना में दो ज्वेलरी दुकानें, एक कॉस्मेटिक दुकान और एक खाद-बीज की दुकान को निशाना बनाया गया है।
ज्वेलरी दुकानों से कीमती आभूषणों की चोरी
ज्वेलरी दुकान के मालिक, अररिया ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी गुड्डू कुमार सोनी (पिता: अजय साह) ने बताया कि उनकी दुकान से ग्राहकों के बने सोने के आभूषण में 15 ग्राम सोना और लगभग साढ़े 3 किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। इसके अलावा, लगभग 3 पाव चांदी भी चोरी हुई है। वहीं, दूसरे ज्वेलरी दुकान के मालिक, ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी राज कुमार गुप्ता (पिता: गंगा प्रसाद गुप्ता) ने बताया कि उनकी दुकान से 4 किलो सोने और चांदी के आभूषण और काउंटर में रखे 2 से 3 लाख रुपये नगद चोरी हो गए हैं।
खाद-बीज और कॉस्मेटिक दुकानें भी चोरों का शिकार
खाद-बीज दुकान के मालिक मंजूर ने बताया कि उनकी दुकान से कई कार्टून में भरे सामान चोरी हो गए हैं। वहीं, कॉस्मेटिक दुकान की मालिक, कठेली मटियारी वार्ड संख्या 02 निवासी मधुलता देवी (पति: किशन लाल दास) ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 1 लाख रुपये मूल्य के महंगे कॉस्मेटिक सामान और काउंटर में रखे 25 हजार रुपये नगद चोरी हुए हैं।
नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सभी पीड़ित दुकानदारों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। 112 पुलिस वाहन के चालक सुनील उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों ने शनिवार सुबह चोरी की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। नगर थानाध्यक्ष को भी पूरी जानकारी दे दी गई है।