Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सबंधित विद्यालय द्वारा छात्रों को एसएलसी निर्गत नहीं करने के कारण इंटर के नामांकन में हो रही परेशानी।

सारस न्यूज़, अररिया।

बैठक में मौजूद एमपी सिंह और अभाविप सदस्य।

अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला संयोजक अजीत रंजन ने किया। बैठक में 2024-26 सत्र वाले इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के नामांकन में एसएलसी के कारण नामांकन में जो परेशानी आ रही है। उसपर व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि सत्र 2024-26 वाले छात्र-छात्राओं के इंटरमीडिएट में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। लेकिन संबंधित उच्च विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं का एसएलसी निर्गत नहीं किया जा रहा है। इस कारण छात्रों को नामांकन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एमपी सिंह ने कहा कि जब छात्र पास कर चुके हैं तो क्या कारण है कि संबंधित विद्यालय छात्रों को एसएलसी नहीं दे रहा है। संबंधित महाविद्यालय भी बिना एसएलसी के नामांकन लेने में हिचक रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ है कि नामांकन शुरू हो चुका है। लेकिन संबंधित विद्यालय एसएसएलसी नहीं दे रहा है। अभाविप इसकी तीव्र निंदा करता है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अजीत रंजन ने कहा कि इस मामले को लेकर अभाविप का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेंट कर छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत करायेगा। साथ ही उनसे आग्रह किया जायेगा कि एसएलसी की समस्या का अतिशीघ्र हल किया जाये। अन्यथा छात्रहित को देखते हुए परिषद को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मौके पर बैठक में बाबूलाल कुमार, विकास कुमार शर्मा, द्वारकानाथ, अभिषेक ठाकुर, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, ऋतुराज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *