सारस न्यूज़, अररिया।
शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ के निजी अस्पताल में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि रंगदहा मझुआ वार्ड संख्या 03 की एक महिला का प्रसव अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ था। इसके बाद नवजात को शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी गई। परिजन आशा कार्यकर्ता के साथ नवजात को रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक निजी शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए।
इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस घटना पर संबंधित निजी अस्पताल के चिकित्सक ने नवजात शिशु की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत और निराधार करार दिया।