सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी कैंप में तूफान के बाद हुई क्षति।
जिले में अचानक आये भीषण चक्रवाती तूफान एवं बारिश के कारण अररिया के सीमांत क्षेत्रो में भारी नुकसान हुआ है। जिसमें सैकड़ों घरों के छप्पर तेज हवा के झोंके के साथ उड़ गए। इसी चक्रवाती तूफान की चपेट में आने के कारण 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के कार्यक्षेत्र में ग्राम मजरख, आमबाड़ी, कुचहा एवं केलाबाड़ी के अंतर्गत आनेवाली सीमा चौकियों में भी भीषण तबाही, जिससे सीमा चौकियों में बनी जवानों के बैरक, रिक्रेशन हॉल, जवान मैस, मोर्चा, शौचालय घर, स्नानघर, कार्यालय तथा अन्य संरचनाएं पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान तथा अन्य जगहों पर लगाए गए पेड़-पौधों का भी भारी नुकसान हुआ है। जिसमें 52 वीं वाहिनी द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों का भी भारी नुकसान हुआ है। जिसमें लगभग 7200-7500 पौधे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस आपदा के दौरान एसएसबी के जवानों ने तत्परता एवं चुस्ती- दुरुस्ती दिखाते हुए अपने कैंपस एरिया में बचाव कार्य अविलंब शुरू कर दिया। जिससे कि सरकारी सामग्रियों तथा उपकरणों को बचाया जा सका। साथ ही साथ इस चक्रवाती तूफान एवं बारिश के दौरान जवानों ने अदम्य साहस एवं कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए प्रभावित गांवों में राहत-बचाव अभियान बहुत ही तत्परता तथा चुस्ती से चलाया। इस क्रम में सीमा चौकियों तथा गांव में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीयों ने स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्देश दिया कि प्रभावित सीमा चौकियों में जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त संरचनाओं को अविलंब बनाया जाए। जिससे कि जवानों को अपनी ड्यूटी निर्वहन करने में कठिनाई ना हो।