सारस न्यूज़, अररिया।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करती जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम इनायत, मौजूद एसपी अमित रंजन व अन्य।
नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं महज 09 उम्मीदवार।
निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जरूरी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर कुल 09 अभ्यर्थियों की बीच सीधी टक्कर होगी। चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापिस लिए जाने की आखिरी तिथि के बाद चुनाव मैदान में कुल 09 अभ्यर्थी शेष रह गए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत 12 से 19 अप्रैल के बीच नामांकन दर्ज करने की निर्धारित तिथि के उपरांत 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी। इसमें नाम निर्देशन पत्र में व्याप्त खामियों की वजह से नामांकन दर्ज करने वाले कुल 29 में से 20 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। इसके उपरांत 22 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव से नाम वापिस लिए जाने को लेकर तिथि निर्धारित थी। लेकिन संवीक्षा के उपरांत चुनाव में शेष रह गए एक भी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन वापिस नहीं लिया गया। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दौरान इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान ने बताया कि चुनाव मैदान में शेष रह गए अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में शेष रह गए अभ्यर्थियों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मो गौसुल आलम, भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी मो शाहनवाज आलम, भारतीय मोमिन फ्रंट के उम्मीदवार जावेद अख्तर निर्दलीय प्रत्याशी मीतलाल यादव, मुस्ताक आलम, मो मोबिनुल हक, शत्रुघ्न प्रसाद सुमन का नाम शामिल है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान ने बताया कि तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिले में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर किसी भी मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। कुल 260 सेक्टर दंडाधिकारी की मदद से बूथों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। बूथों पर रैंप, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, मतदाताओं की जानकारी के लिए दिवार लेखन कराया गया है। ईवीएम का प्रथम चरण का रेंडमाईजेशन संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण के रेंडमाईजेशन के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है। चुनाव कर्मियों का दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए 27 अप्रैल से 02 मई तक की तिथि निर्धारित की गयी है। चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों के मतदान के लिए पोस्टल बैलेट की मदद से मतदान के लिए अररिया पब्लिक स्कूल परिसर में फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। जहां मतदान को लेकर सभी तरह के आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित कराने को लेकर निरीक्षण व पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सोनी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिले को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है फोर्स, भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न प्रशासन की प्राथमिकता: एसपी।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमीत रंजन ने बताया कि जिले को पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंड के मुताबिक प्रमुख मतदान केंद्रों पर उनकी प्रतिनियुक्ति को लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है। पूरे जिले में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। ताकि मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गयी है। सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी व स्थानीय थाना पुलिस की मदद से लगातार जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ को जब्त किया गया है। जिले के 812 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी है। इसमें 285 अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन करते हुए इसे जमा कराया गया है। शेष 524 आग्नेयास्त्र का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। लोकसभा चुनाव को लेकर 18 फ्लाइंग स्कावड, 18 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 03 क्वीक रिसपोंस टीम गठित किए जाने की जानकारी उन्होंने दी।