सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के पैराडाइज होटल, जो पहले से सील है, में चोरी की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। होटल मालिक संजय मिश्रा ने बताया कि एक युवक होटल से सामान चोरी कर रहा था। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चोर ठेले में दो पलंग लेकर जा रहा था।
होटल मालिक ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गश्ती पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेला और चोरी का सामान बरामद कर लिया। चोरी के आरोप में ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी गोविंद महतो (पिता रामदेव महतो) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।