सारस न्यूज़, अररिया।
शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति विघटित क्षेत्र में एक थोक किराना व्यवसायी के गोदाम की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग ₹60,000 मूल्य के किराना सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना तब सामने आई जब एक ग्राहक के लिए सामान निकालने के लिए स्टाफ गोदाम में गया और देखा कि गोदाम की दीवार टूटी हुई थी और सामान बिखरे पड़े थे।
ग्राहक ने तुरंत दुकान के मालिक दिनेश अग्रवाल और युगेश अग्रवाल को इसकी जानकारी दी। पीड़ित व्यवसायी युगेश अग्रवाल ने बताया कि उनका प्रतिष्ठान डीके ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान संख्या 22 में है, जहां से वे थोक किराना व्यापार करते हैं। दुकान के पीछे ही उनका गोदाम है, जहां किराना सामानों का स्टॉक रखा रहता है। सुबह करीब साढ़े 11 बजे दुकान खोली गई। दोपहर में जब स्टाफ एक ग्राहक के लिए सामान निकालने गोदाम में गया, तो उसने देखा कि दीवार से काफी रोशनी आ रही थी। पास जाकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की है।
युगेश अग्रवाल ने बताया कि चोरी हुए सामानों में 17 टीन सरसों का तेल, 10 बोरा बेसन और अन्य किराना सामान शामिल हैं। चोरी गए सामानों की कुल कीमत लगभग ₹60,000 आंकी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना को सूचित किया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।