सारस न्यूज, अररिया।
फारबिसगंज अनुमंडल के ढोलबज्जा पंचायत स्थित कटहारा वार्ड संख्या 01 निवासी अतुल राजा, जो वर्तमान में सुपौल जिले के प्रतापगंज पब्लिक हाई स्कूल में क्लर्क के पद पर पदस्थापित हैं, के बंद घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव सुपौल जिले के छातापुर स्थित राजेश्वरी गांव गए हुए थे। 10 अप्रैल की शाम को घर में ताला बंद कर वे एक पारिवारिक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। 11 अप्रैल की सुबह पास ही रहने वाली उनकी बहन ने घर का ताला टूटा पाया और इसकी सूचना उन्हें दी।जब अतुल राजा घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार, कमरा, ट्रंक और गोदरेज का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने बताया कि गोदरेज में रखे गए करीब 19 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख रुपये नकद चोरों ने चुरा लिए हैं।
चोरी गए आभूषणों में सोने का गहना, मांगटीका, बाला, नथनी, गले की चेन (चार पीस), अंगूठी, ढोलना, मंगलसूत्र, चांदी की पायल सहित अन्य बहुमूल्य जेवर शामिल हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि चोरों ने केवल जेवरात और नकदी को ही निशाना बनाया, बाकी कीमती सामान को हाथ तक नहीं लगाया।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक कार्यकर्ता जैसे मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान, मनोज विश्वास (राजद), डॉ. गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू यादव, भाजपा नेता शंभु कुमार साह, वार्ड सदस्य संजय पासवान सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी प्राप्त की।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पीएसआई अमित राज सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।