सारस न्यूज़, अररिया।
जिले में स्कॉर्पियो वाहन की चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है। चोर इतने शातिर की दिन में बाइक की चोरी करते हैं एवं रात को स्कॉर्पियो चार पहिया वाहन की चोरी करने पहुंचते हैं। यह घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र का है। जहां चोरी की बाइक से स्कॉर्पियो की चोरी करने पहुंचे अज्ञात चोरों द्वारा सेंसर की आवाज बजने पर चोरी की बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर खाली हाथ भाग गए। इसी दौरान जोगबनी थाना के 112 पुलिस वाहन में शामिल पुलिस को स्कॉर्पियो को चोरी कर फरार हो गए। अब नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 05 बजे ब्रेजा चार पहिया से आए अज्ञात चोरों द्वारा महादेव चौक के यादव बस्ती समीप चहारदीवारी में पार्क की गई स्कॉर्पियो वाहन संख्या बीआर 38 पी 2943 की चोरी का फरार हो गए है। इसको लेकर पीड़ित वाहन मालिक भरगामा निवासी मनीष यादव पिता प्रमोद यादव ने नगर थाना में आवेदन दिया है। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज अनुसार वाहन चोर ब्रेजा कार में सवार होकर आए थे। कुछ ही देर में पार्क स्कॉर्पियो वाहन को लेकर चलते बने। कार चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में चोर स्कॉर्पियो कार को लेकर जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
