• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हर भारतीय के जीवन को सरल बनाने वाला है यह बजट-सांसद।

सारस न्यूज़, अररिया।

विकसित भारत के मिशन को गति देने वाला है यह बजट – सांसद।

हर भारतीय की आस को पूरी करता यह बजट, सबका सपना साकार करेगा – सांसद।

बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखने हेतु केंद्र सरकार का आभार – सांसद

केंद्रीय बजट 2025 पर अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की है। सांसद ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के मिशन को गति देने के साथ-साथ हर भारतीय की उम्मीदों को पूरा करेगा और सबके सपनों को साकार करने का कार्य करेगा। सरकार ने इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए भारतीयों को सबल, सक्षम और समृद्ध बनाने की कोशिश की है।

सांसद ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार के बेहतर भविष्य के लिए नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। ₹75,000 की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस बड़े बदलाव के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

किसानों की समृद्धि के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है, जिससे देश के 7 करोड़ से अधिक कार्डधारी किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा। इसके अलावा फसलों की उपज बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत पहले चरण में 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।

देश के सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र खोला जाएगा और 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा। इससे कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। इसके साथ ही 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% की जाएगी।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब स्टार्टअप योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि ₹10 करोड़ से बढ़ाकर ₹20 करोड़ की गई है। अगले एक वर्ष में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा है। सरकार ने बिहार के मखाना किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए बिहार मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा।

सांसद ने यह भी बताया कि बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी, जो पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया यह केंद्रीय बजट हर भारतीय के जीवन को आसान बनाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *