सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के आजमनगर कुसियारगांव निवासी के साथ हुई लूटकांड मामले में नगर थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष सह एसआई कुमार ऋषिराज ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसआई कुमार ऋषिराज ने बताया कि 05 अप्रैल 2023 को आजमनगर कुसियारगांव निवासी सब्जी व्यवसायी महफूज आलम पिता अब्दुल के साथ कुसियारगांव स्थित एनएच 57 एक स्कूल के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए 13 हजार रुपए नगद व एक मोबाइल की छिनतई कर ली थी। जिसमें पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया था। उक्त छिनतई की घटना में अपर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना कांड संख्या 316/23 में लूटकांड का आरोपी पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र फरियानी निवासी चंदन मेहता पिता स्व हंसराज मेहता को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि सब्जी व्यवसायी लूटकांड मामले में कुल 04 अपराधी में 02 अपराधी की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है। बचे दो अपराधी में एक अपराधी की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शनिवार को कर ली गई है। शेष बचे एक अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली गई जाएगी।